ndia-Bangladesh Test series green park stadium match will be held on September 27 Ticket worth 15 lakhs booked

ndia-Bangladesh Test series green park stadium match will be held on September 27 Ticket worth 15 lakhs booked

कानपुर. 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसको लेकर कानपुर के लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कानपुर के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोग इस मैच को देखना चाहते हैं. इसी को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन टिकट खरीद रहे हैं. दो दिन में ही लगभग 15 लाख रुपए के टिकट बुक हो गया है.

दो दिन में बुक हो गया 15 लाख का टिकट

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है.  उसी को देखते हुए कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर भी लोगों में गजब का उत्साह है. ऑनलाइन माध्यम से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है. बुक माई शो के जरिए कोई भी टिकट खरीद सकता है. 500 से लेकर 5 हजार तक का टिकट उपलब्ध है. वहीं दो दिन की बुकिंग में ही लगभग 15 लाख रुपए का टिकट बुक हो चुका है.

ऑफलाइन टिकट के लिए खुलेगा काउंटर

कानपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि जो लोग ऑनलाइन माध्यम से टिकट नहीं खरीद पा रहे हैं,  वे कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम जाकर टिकट खरीद सकेंगे. ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट काउंटर खोला जाएगा. जहां पर लोग टिकट खरीद सकेंगे. 24 सितंबर से स्टेडियम के बाहर काउंटर खोलने की तैयारी की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 20:50 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Optimized by Optimole
×