मुख्य समाचार

SA VS BAN: इतिहास में ना हुआ ना शायद कभी होगा, बिना बैट लगाए बन गए 10 रन, रबाडा के हाथ में क्या लगा था ?

SA VS BAN: इतिहास में ना हुआ ना शायद कभी होगा, बिना बैट लगाए बन गए 10 रन, रबाडा के हाथ में क्या लगा था ?

नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अजूबे होते रहते है पर जो  बांग्लादेश में हुआ वो आज तक देखने को नहीं मिला. बांग्लादेश और  दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में चल रहा है . इस मैच की पहली ही बॉल पर कुछ ऐसी अजीबो-गरीब घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल अफ्रीकाई तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा की 1 गेंद पर 10 रन बन गए. ऐसा क्रिकेट इतिहास में बहुत कम देखने के लिए मिलता है.

अपनी शानदार लाइन और लेंथ के लिए अपनी पहचान बनाने वाले रबाडा से कभी ऐसी गेंदबाजी की उम्मीद नहीं की सकती. नई गेंद रबाडा के हाथ में हो तो बल्लेबाज सहम जाते है पर इस बार अपनी ही गेंदबाजी से वो सहम गए और शायद ही वो इस रिकार्ड को याद रखना चाहे.

रबाडा ने पहली गेंद पर फैला रायता 

दरअसल मैच में बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए आई. तब उनकी ओर से शदमन इस्लाम और महमूदुल हसन जॉय पारी की शुरुआत करने के लिए आए, जबकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहला ओवर डालने का जिम्मा कगीसो रबाडा को मिला. उन्होंने पहली गेंद डॉट डाली, जिस पर अफ्रीकाई खिलाड़ी सेनुरन मुथुसामी पिच के ऊपर भागते हुए दिखाई दिए. ऐसे में बांग्लादेश को पेनल्टी के तौर पर 5 रन दे दिए गए.

दूसरी गेंद: रबाडा ये तूने क्या किया

कैगिसो रबाडा मानो पहली गेंद पर हुई घटना से नाराज हो गए और गुस्से में  उन्होंने  अगली गेंद नो बॉल डाली दी, जिस पर वाइड का चौका बांग्लादेशी टीम को मिल गया. ऐसे में एक बार फिर बांग्लादेश को 5 रन मिले. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम के खाते में एक लीगल गेंद पर कुल 10 रन जुड़ गए. इस घटना से फैंस काफी हैरान हो गए हैं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बहुत कम देखने के लिए मिलता है. हलांकि बाद में रबाडा ने आनन फानन में दो विकेट लिया और बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया .

Tags: Bangladesh vs South Africa, Cricken news, Kagiso rabada

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *