मुख्य समाचार

SA vs SL: ट्रिस्टन स्टब्स के बाद टेंबा बावुमा ने ठोकी सेंचुरी, श्रीलंकाई गेंदबाजों को रुला दिया, जीत पक्की समझो!

SA vs SL: ट्रिस्टन स्टब्स के बाद टेंबा बावुमा ने ठोकी सेंचुरी, श्रीलंकाई गेंदबाजों को रुला दिया, जीत पक्की समझो!


नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (South Africa vs Srilanka) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की हालत काफी खराब है. साउथ अफ्रीका ने 400 से भी अधिक रन की बढ़त बना ली है और उनकी जीत लगभग पक्की दिखाई दे रही है. इस बीच साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स और  टेंबा बावुमा  ने शानदार शतक भी जड़ दिया है. स्टब्स ने 183 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की.

ट्रिस्टन स्टब्स दूसरे दिन के खेल में 17 रन बनाकर नाबाद थे. तीसरे दिन वह लगातार अच्छी बैटिंग करते रहे और टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया. स्टब्स ने सेंचुरी पूरी कर ली है. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के मारे. स्टब्स के साथ टेंबा बावुमा भी कमाल की बैटिंग कर रहे हैं और अपना शतक पूरा कर चुके हैं.

टेंबा बावुमा ने 202 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. बामुमा की शतकीय पारी में 9 चौके शामिल थे. इससे पहले बुमराह ने पहली पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कुल 70 रन ठोके थे. जिसमें 9 चौके और 1 चौका शामिल था.

श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज उतनी अच्छी बॉलिंग नहीं कर पा रहा है. अब तक साउथ अफ्रीका के सिर्फ 3 विकेट गिरे हैं जो दूसरे दिन के खेल में गिरे थे. प्रभात जयसूर्या ने 2 और विश्वा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया है. साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 300 से अधिक रन बना चुका है और श्रीलंका के सामने बड़ी बढ़त बना चुका है. साउथ अफ्रीका श्रीलंका को करीब 500 के करीब का लक्ष्य दे सकता है.

FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 17:04 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *