नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज खेले रहे हैं. टॉप 8 टीमें बीसीसीआई के इस टी20 टूर्नामेंट में धमाकेदार खेल ट्रॉफी की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी. पहला मुकाबला मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है. बड़ौदा के खिलाफ बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चिराग जानी की फिफ्टी के दम पर 7 विकेट पर 172 रन बनाए. वेंसटेश अय्यर और हरप्रीत की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम ने 19.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल की.
मुंबई और विदर्भ के बीच दोपहर और दिल्ली का मुकाबला शाम को उत्तर प्रदेश के साथ होगा.
सौराष्ट्र की प्लेइंग XI: जयदेव उनादकट (कप्तान), डी ए जडेजा, हरविक देसाई (विकेटकीपर), तरंग गोहेल, जय गोहिल, प्रेरक मांकड़, विश्वराजसिंह जडेजा, चिराग जानी, गज्जर सम्मर, अंकुर पंवार, रुचित अनिर
मध्य प्रदेश की प्लेइंग XI: रजत पाटीदार (कप्तान), शिवम शुक्ला, अर्पित गौड़, राहुल बाथम, हरप्रीत सिंह भाटिया, वेंकटेश अय्यर, शुभ्रांशु सेनापति, कुमार कार्तिकेय, त्रिपुरेश सिंह, हर्ष गवली (विकेटकीपर), आवेश खान
बड़ौदा की प्लेइंग XI:
क्रुणाल पांड्या (कप्तान), विष्णु सोलंकी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शाश्वत रावत, शिवालिक शर्मा, भानु पानिया, महेश पिथिया, लुकमान मेरीवाला, आकाश सिंह, अतीत शेट, अभिमन्यु सिंह राजपूत
बंगाल की प्लेइंग XI:
सुदीप घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ऋत्विक चौधरी, कनिष्क सेठ, करण लाल, मोहम्मद शमी, सयान घोष, शाहबाज अहमद, सक्षम चौधरी, प्रदीप्त प्रामाणिक, ऋत्तिक चटर्जी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल टीम इंडिया की तरफ से खेल चुके स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. वेंकटेश अय्यर, रजत पाटिदार, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, और मोहम्मद शमी जैसे धुरंधर क्वार्टर फाइनल में अपनी अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे.
बरोडा क्रिकेट टीम : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), विष्णु सोलंकी (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, मितेश पटेल (विकेटकीपर), शुभम शर्मा, अतीत शेठ, आकाश सिंह, भार्गव भट्ट, राज लिंबानी, लुकमान मेरिवाला, ज्योत्सनील सिंह, चिंतल गांधी, भानु पनिया, महेश पिठिया, अभिमन्युसिंह राजपूत, निनाद राठवा, शाश्वत रावत, लक्षित टोकसिया, सोएब सोपरिया।
बंगाल क्रिकेट टीम : सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, अग्निव पैन (विकेटकीपर), कनिष्क सेठ, रितिक चटर्जी, शाहबाज अहमद, सायन घोष, मोहम्मद शमी, इशान पोरेल, प्रयास रे बर्मन, सूरज सिंधु जयसवाल, मोहम्मद कैफ, सक्षम चौधरी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, हबीब गांधी, करण लाल, रंजोत खैरा, ऋत्विक रॉय चौधरी, सौम्यदीप मंडल।
दिल्ली क्रिकेट टीम : आयुष बदोनी (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), वंश बेदी (विकेटकीपर), यश ढुल, हिम्मत सिंह, सार्थक रंजन, प्रिंस यादव, ईशांत शर्मा, सुयश शर्मा, आयुष सिंह, अखिल चौधरी, प्रियांश आर्य, आर्यन राणा, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, हिमांशु चौहान, ध्रुव कौशिक, मयंक गुसाईं, वैभव कांडपाल, जोंटी सिधू, मयंक रावत, प्रिंस चौधरी, प्रणव राजूवंशी, दिग्वेश राठी।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, समीर रिज़वी, नितीश राणा, रिंकू सिंह, पीयूष चावला, करण शर्मा, यश दयाल, आदित्य शर्मा, आकिब खान, मोहसिन खान, विप्रज निगम, शिवम शर्मा, शिवम मावी, कार्तिकेय जयसवाल, विनीत पंवार।
मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम : रजत पाटीदार (कप्तान), हरप्रीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, कुमार कार्तिकेय, कुलवंत खेजरोलिया, अभिषेक पाठक, पंकज शर्मा, शिवम शुक्ला, कमल त्रिपाठी, अर्पित गौड़, राहुल बाथम, त्रिपुरेश सिंह, विकास शर्मा।
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम : जयदेव उनादकट (कप्तान), हार्विक देसाई (विकेटकीपर), तरंग गोहेल (विकेटकीपर), युवराज चुडासमा, रुचित अहीर, चिराग जानी, प्रेरक मांकड़, समर गज्जर, धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा, पार्थ भुट, विश्वराज जड़ेजा, अंकुर पंवार, जय गोहिल, सिद्धांत राणा, हेतविक कोटक, देवांग करमता।
मुंबई क्रिकेट टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, मोहम्मद जुनेद खान।
विदर्भ क्रिकेट टीम : जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), अथर्व तायडे (उपकप्तान), अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), शुभम दुबे, अमन मोखड़े, करुण नायर, अपूर्व वानखड़े, दर्शन नालकांडे, यश ठाकुर, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, दीपेश परवानी , उमेश यादव, प्रफुल्ल हिंगे, पार्थ रेखाडे, मंदार महाले, दानिश मालेवार।
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.