
4 कप्तान,8 कोच,28 चयनकर्ता,और 4 बोर्ड अध्यक्ष, कैसे चलेगी ऐसी टीम? जिसके पास ना रास्ता ना कोई जीत की थीम
नई दिल्ली. कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफे और मोहम्मद रिजवान को नया कप्तान बनाए जाने के बाद एक फिर ये चर्चा गर्म हो गई है कि पाकिस्तान में सबकुछ स्थिर क्यों नहीं रहता. राजनीति के मैदान से खेल के मैदान तक हर पल ये डर लगा रहता है कि कब कोई बड़ा उलटफेर हो जाएगा….