नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. चयन समिति ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जो 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मुल्तान में होने वाले पहले टेस्ट में इंग्लैंड से भिड़ेगी. बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली को शामिल करना शामिल है जिन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 47 विकेट लिए हैं. वे तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद की जगह लेंगे जो चोट के कारण बाहर हैं.
बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम में शामिल कामरान गुलाम और मोहम्मद अली को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की इंग्लैंड के खिलाफ सात अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है. पाकिस्तान टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने सिफारिश की कि राष्ट्रीय टीम के लिए चुने गए खिलाड़ियों को चैंपियंस वन-डे कप प्लेऑफ से हटा दिया जाए ताकि खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज से पहले पर्याप्त आराम मिल सके.
Pakistan name squad for 1st England Test
Details here ➡️ https://t.co/nu4PJ32oIl#PAKvENG
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 24, 2024
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.