क्या 13 साल का खिलाड़ी इतने लंबे छक्के लगा सकता है… पाकिस्तानी पेसर ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर उठाए सवाल

क्या 13 साल का खिलाड़ी इतने लंबे छक्के लगा सकता है... पाकिस्तानी पेसर ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर उठाए सवाल


Vaibhav Suryavanshi leaves the ground AP C 2024 12 4b2c6ab58f40c216429878dd13e5d914/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. सबसे कम उम्र में रणजी मुकाबला खेलने, आईपीएल टीम में चुने जाने जैसे तमाम रिकॉर्ड बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी की कामयाबी पाकिस्तान को हजम नहीं हो रही है. 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में श्रीलंका और यूएई के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की. वैभव के इस खेल की बदौलत भारत ने ना सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि फाइनल में भी जगह बनाई. लगता है पाकिस्तान के क्रिकेटरों को वैभव सूर्यवंशी की कामयाबी हजम नहीं हो रही है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जुनैद खान ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वैभव श्रीलंका के दुलनिथ सिगेरा की गेंद पर छक्का लगा रहे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या 13 साल का खिलाड़ी सच में इतने लंबे छक्के लगा सकता है???’

हालांकि, वैभव सूर्यवंशी के पिता संजय ने हाल ही में ऐसे सवालों को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि अगर जरूरत हुई तो वैभव उम्र पता करने के लिए जरूरी बोन टेस्ट दे सकता है. वैभव के पिता ने कहा था, ‘वह जब साढ़े 8 साल का था, तब बीसीसीआई के बोन टेस्ट में शामिल हो चुका है. वह हाल में भारत के लिए अंडर-19 टीम में खेल चुका है. वह फिर से बोन टेस्ट दे सकता है.’ जुनैद खान पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट, 76 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके हैं.

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×