चहल-धनश्री के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर का रिश्ता हुआ तार-तार… सोशल मीडिया पर आया सच

चहल-धनश्री के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर का रिश्ता हुआ तार-तार... सोशल मीडिया पर आया सच

Last Updated:

मनीष पांडे और उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी के रिश्तों में दरार की खबरें सामने आ रही हैं.सोशल मीडिया पर इसका सच सामने आया है.दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इससे पहले स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच भी अनबन…और पढ़ें

चहल-धनश्री के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर का रिश्ता हुआ तार-तार

मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.

नई दिल्ली. मनीष पांडे आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने ये कारनामा 2009 में किया था. उसके बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिली लेकिन वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके. टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री के अनबन की खबरों के बीच मनीष पांडे का भी रिश्ता तार तार हो गया है. मनीष पांडे और उनकी एक्ट्रेस पत्नी आश्रिता शेट्टी के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस कपल ने चहल और धनश्री की तरह सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. यही नहीं दोनों ने एक दूसरे की फोटो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया है.

साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए मनीष पांडे (Manish Pandey) ने आईपीएल में शतक ठोका था. आईपीएल में यह किसी भारतीय का पहला शतक था. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद मनीष ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया.साल 2015 में उन्होंने मुंबई में एक निजी समारोह में मॉडन से एक्ट्रेस बनीं आश्रित शेट्टी (Ashrita Shetty) से ब्याह रचाया.पिछले साल जून में आश्रिता के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर उनके पित मनीष पांडे की कोई फोटो नहीं थी. मनीष पांडे के सोशल अकाउंट से भी उनकी पत्नी की फोटो गायब हैं. शादी के बाद दोनों अक्सर साथ में दिख जाते थे लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों एक साथ दिखाई नहीं दे रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करना भी छोड़ दिया है. इससे यही संकेत मिलते हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है.

युजवेंद्र चहल की कितनी है नेटवर्थ? टीम इंडिया से इंग्नोर होने के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई, गुरुग्राम में 25 करोड़ का है आलीशान घर

5 दिन में 2 संन्यास… भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले दो तेज गेंदबाजों ने कहा अलविदा, 21 की उम्र में 150 KMH की स्पीड से फेंकी गेंद

आईपीएल 2024 में स्टेडियम में नहीं दिखीं आश्रिता
मनीष पांडे की पत्नी आश्रिता वैसे आईपीएल के दौरान स्टेडियम में पति की हौसला अफजाई के लिए आती थीं लेकिन पिछले आईपीएल 2024 में वह स्टेडियम में नहीं आईं.साल 2015 में टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले मनीष पांडे पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे. उनकी टीम चैंपियन बनीं.टीम के चैंपियन होने के बाद भी आश्रिता ने कोई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की.आश्रिता कनार्टक से ताल्लुक रखती हैं.

मनीष पांडे टीम इंडिया से बाहर हैं
दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडे पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से इग्नोर चल रहे हैं. 35 साल के मनीष पांडे ने भारत के लिए आखिरी बार 2021 में खेला.उन्होंने 29 वनडे इंटरनेशनल मैचों में एक शतक के साथ 566 रन बनाए जबकि 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पांडे ने 3 हाफ सेंचुरी के साथ 709 रन बनाए. उन्होंने 171 आईपीएल मैचों में 3850 रन बनाए हैं.

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply