उदयपुर. उदयपुर की युवा क्रिकेटर रीजा शेख ने अपने जुनून और कड़ी मेहनत से क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 टी20 ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम में चयन होने से उनके इस सफर को और खास बना दिया है. रीजा उदयपुर के सविना क्षेत्र के मुर्शिद नगर में रहती हैं और अपने खेल को लेकर बेहद समर्पित हैं.
रीजा के पिता मोहम्मद शाहिद शेख रणजी खिलाड़ी रह चुके हैं, जबकि उनकी मां शबाना राजस्थान वूमन टीम की कप्तान रह चुकी हैं. मां अब सरकारी शिक्षिका हैं, लेकिन उनके क्रिकेट के प्रति जुनून ने रीजा को भी प्रेरित किया. रीजा बताती हैं, “घर में माता-पिता की क्रिकेट के प्रति दीवानगी ने मेरे जोश को और बढ़ा दिया. बचपन में भाई अयान के साथ मैदान पर जाती थी और वहीं से क्रिकेट का क्रेज शुरू हुआ.
14 साल की उम्र में शुरू हुआ क्रिकेट का सफर
रीजा ने 14 साल की उम्र में सेंट एंथोनी स्कूल की क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की. वहां से उनका खेल निखरने लगा. उन्होंने अपने मामा तारिक खान से शुरुआती ट्रेनिंग ली और कोच मनोज चौधरी की देखरेख में अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनके कठिन परिश्रम का ही नतीजा था कि मात्र एक साल में उनका चयन राजस्थान की अंडर-19 टीम में हो गया.
क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की झड़ी
रीजा शेख ने महिला एकेडमी एसके खेतान में प्रशिक्षण लिया और अपने प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड बनाए. अंडर-19 में राजस्थान और असम के बीच हुए मैच में उन्होंने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 रन बनाए. इसके अलावा, टी-20 अंतरराज्यीय मैच में शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. रीजा का कहना है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि क्रिकेट में जाऊंगी. लेकिन भाई के साथ मैदान पर जाने और माता-पिता से प्रेरणा लेने के बाद क्रिकेट मेरा सपना बन गया. आज मुझे गर्व है कि मैंने इस दिशा में सही फैसले लिए और अब सफलता मिल रही है. रीजा का चयन अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी में राजस्थान टीम के लिए हुआ है. इस उपलब्धि के बाद रीजा का अगला लक्ष्य है राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना.
Tags: India Women, Local18, Rajasthan news, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 15:12 IST
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.