महिला की मैदान पर डर्टी हरकत, श्रीकांत शर्म से हो गए पानी-पानी! फिर सुनील गावस्‍कर ने जो किया…मजेदार है किस्‍सा

महिला की मैदान पर डर्टी हरकत, श्रीकांत शर्म से हो गए पानी-पानी! फिर सुनील गावस्‍कर ने जो किया…मजेदार है किस्‍सा


Sunil Gavaskar Shrikant 2024 12 6f02ed01962b757448cc76ca568fd1d2/ सड़क समाचार

Cricket News: सुनील गावस्‍कर को भारत के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर्स में गिना जाता है. ऐसा होना लाजमी भी है, वो दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए. सनी पाजी के नाम से फैन्‍स के बीच मशहूर गावस्‍कर अपनी जिंदा-दिली के लिए जाने जाते हैं. चलिए आज हम आपको भारत के इंग्‍लैंड दौरे से जुड़े एक ऐसे किस्‍से के बारे में बताते हैं, जिसमें गावस्‍कर ने अपने ही साथी बैटर क्रिस श्रीकांत को शर्म से पानी-पानी कर दिया था. यह वो दौर था जब इंग्‍लैंड के महान बैटर इयान बॉथम को इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था. इसका इंग्‍लैंड में खूब विरोध भी हुआ.

भारत की टीम साल 1986 में इंग्‍लैंड दौरे पर गई. तब इंग्लिश फैन्‍स ने इयान बॉथम को टीम में नहीं चुने जाने के चलते मैच के दौरान भी खूब बवाल काटा था. इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों में मैच के बीच में स्‍टीकर्स का मैदान में घुसने का चलन आम है. ये वो लोग होते हैं, जो निर्वस्‍त्र होकर पिच के पास तक पहुंच जाते हैं. भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी. पिच पर एक छोर पर गावस्‍कर और दूसरे छोर पर क्रिस श्रीकांत खेल रहे थे. इसी बीच जब यह महिला भागती हुई मैदान पर पहुंची तो सुनील गावस्‍कर ने उसे हाथ से रुकने का इशारा किया, ताकि वो अपनी हील्‍स से पिच को खराब ना कर दे.

रन नहीं बना पा रहे थे श्रीकांत
द कपिल शर्मा शो के दौरान सुनील गावस्‍कर और क्रिस श्रीकांत दोनों ही मौजूद थे. तब उन्‍होंने बताया महिला हाथ में पोस्‍टर लेकर इयान बॉथम को टीम में वापस लाने का विरोध करते हुए निर्वस्‍त्र अवस्‍था में पिच तक पहुंच गई. बाद में सुरक्षाकर्मी इस महिला को वहां से लेकर चले गए. गावस्‍कर ने बताया कि श्रीकांत महिला के आने से पहले तक बैटिंग में काफी स्‍ट्रगल कर रहे थे. वो बॉल को बैट से कनेक्‍ट भी नहीं कर पा रहा था. महिला के जाते ही वो छक्‍के पर छक्‍का लगाने लगा.

गावस्‍कर ने पकड़ा श्रीकांत का सीक्रेट!
सुनील गावस्‍कर ने मजे लेते हुए कहा कि श्रीकांत एक तमिल ब्राह्मण है, उसने जीवन में कभी कुछ नहीं देखा था. मैंने क्रिस को इशारा कर पूछा कि चीका (क्रिस श्रीकांत का निकनेम), कुछ देखा क्‍या? उसने रिप्‍लाई किया ‘डोंट वरी…डोंट वरी’. पहले उससे बॉल कनेक्‍ट नहीं हो रही थी. बाद में उसने धड़ाधड़ रन बनाए. मैंने कहा- बेटे यही तेरा सीक्रेट है. शो में मौजूद श्रीकांत ने हल्‍के फुल्‍के अंदाज में कहा- आप भी आदमी हैं ना, आप भी उधर थोड़ा-थोड़ा देख सकते हैं ना.

Tags: Cricket news, India Vs England, Off The Field, Sunil gavaskar

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply