नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन अपने 105 टेस्ट मैच के करियर में पहली बार 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. अश्विन का कहना है कि न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में जो एक विकेट बचा है उसे भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन सुबह जल्दी आउट करने की सोच रहे हैं. इस स्टार स्पिनर का कहना है कि मुंबई की पिच पर 150 का टारगेट भारतीय बल्लेबाजों के लिए हासिल करना आसान नहीं होगा. उन्होंने मुंबई की पिच को लेकर हैरानी जताई है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए. टीम इंडिया को पहली पारी में 28 रन की बढ़त मिली लेकिन कीवी टीम ने दूसरी पारी में यह बढ़त जल्द ही उतार दी.
न्यूजीलैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बनाए जिससे उसके पास 143 रन की बढ़त हो गई है. भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि यह लक्ष्य आसान नहीं होगा. अश्विन ने जियो सिनेमा पर इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक से कहा ,‘हमें उनकी पारी का अंत करना होगा. इस पारी में बचाया गया हर रन अहम है. इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं है. हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.’
दिग्गज क्रिकेटर के निधन की अफवाह पर रवि शास्त्री का बयान वायरल, मांगनी पड़ गई माफी, बाउंसर से फट गया था सिर
धीमी उछाल से हैरान हैं अश्विन
अश्विन इस पिच पर धीमी उछाल से हैरान है क्योंकि आम तौर पर मुंबई में ऐसा नहीं होता. अश्विन ने कहा ,‘मुझे लगा था कि और उछाल होगी. यहां काफी धीमी उछाल है जबकि मुंबई की पिच ऐसी नहीं होती. मैच दो हिस्सों में बंट गया है. एक पवेलियन छोर और दूसरा छोर और दोनों की प्रकृति अलग है. ड्रेसिंग रूम की तरफ से गेंदबाजी करने पर यह सपाट है और उछाल बहुत कम है.’
अश्विन आमतौर पर टेस्ट में 8वें या इसके इर्द गिर्द ही बल्लेबाजी करते हैं
अश्विन ने इंटरनेशनल करियर में इससे पहले एक बार दसवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी. साल 2011 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी की. आमतौर पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर में आठवें या इसके आसपास बल्लेबाजी की है. उन्होंने 26 की औसत से 1977 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक शामिल है. हालांकि अश्विन का छठे नंबर पर बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने इस नंबर पर 15 पारियों में बल्लेबाजी कर 531 रन बनाए हैं.
Tags: India vs new zealand, R ashwin
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 20:00 IST
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.