लैथम-विलियमसन के अर्धशतक से न्यूजीलैंड का श्रीलंका को करारा जवाब, दूसरे दिन छाए कीवी बल्लेबाज

Kane Williamson 8 2024 09 a6875277c7652c6aee135daf77474ce0/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और टॉम लैथम के शानदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त तरीके से पलटवार किया. गॉल टेस्ट के दूसरे दिन कीवी बल्लेबाज छाए रहे. मेहमान न्यूजीलैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 255 रन बना लिए. श्रीलंका के पहली पारी के 305 रन के जवाब में लैथम (70) और डेवोन कॉनवे (17) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. सलामी बल्लेबाज लैथम ने विलियमसन (55) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. कीवी टीम अब श्रीलंका के पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से 55 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट अभी बचे हुए हैं.

बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या की गेंद पर पवेलियन लौटने से पहले टॉम लैथम स्पिनरों के खिलाफ सहज नजर आ रहे थे. उन्होंने जयसूर्या की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में स्क्वायर लेग पर कैच थमाया. विलियमसन की अच्छी लय में नजर आए लेकिन 55 रन के स्कोर पर उनकी एकाग्रता टूटी और उन्होंने धनंजय डिसिल्वा की गेंद पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस को कैच थमाया. रचिन रविंद्र (39) भी धनंजय की गेंद को पूरी तरह से चूककर बोल्ड हुए.

डेरिल मिचेल (नाबाद 41) और टॉम ब्लंडेल (नाबाद 18) ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन की अटूट साझेदारी करके इसके बाद न्यूजीलैंड को और झटके नहीं लगने दिए. इससे पहले श्रीलंका की टीम सात विकेट पर 302 रन से आगे खेलने उतरी और 305 रन पर ऑल आउट हो गई. मेजबान टीम ने अपने अंतिम चार विकेट तीन रन पर गंवाए. तेज गेंदबाज विल ओ रोर्के ने 55 रन देकर पांच विकेट चटकाए. बारिश के कारण सुबह के सत्र में सिर्फ 4.5 ओवर का खेल हुआ. श्रीलंका की ओर से असिता फर्नांडो और रमेश मेंडिस ने एक एक विकेट लिया.

FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 21:49 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply