नई दिल्ली. विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए, उसपर गेंदबाज भी हैरान है. न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर की फुल टॉस गेंद पर कोहली गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. विराट को इस तरह से आउट होता देख कीवी गेंदबाज भी शॉक्ड है. सैंटनर का कहना है कि आमतौर पर विराट इस तरह के शॉट पर छक्का लगाते हैं लेकिन यहां वह चूक गए, जिसको देखकर मैं भी हैरान हो गया. मेरे लिए विराट को इस तरह आउट होते हुए देखना हैरान कर देने वाला पल रहा.
मिचेल सैंटनर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (53/7) की. उनकी सात विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 103 रन की बढ़त हासिल की और बाद में इसे बढ़ाकर 301 रन तक पहुंचा दिया. बाएं हाथ के स्पिनर के शानदार स्पैल में कोहली का विकेट भी शामिल था जिससे भारत पहली पारी में 156 रन पर ढेर हो गया. उनसे जब पूछा गया कि उन्हें भारत के स्टार बल्लेबाज को इस तरह से आउट करना कितना अच्छा लगा तो उन्होंने जवाब दिया, ‘कोहली को फुल टॉस पर आउट करना मेरे लिए बहुत हैरानीभरा था. वह आमतौर पर ऐसे शॉट नहीं चूकते. यह थोड़ी धीमी गेंद थी. मैंने बस इसे थोड़ा बदलने की कोशिश की, लेकिन आमतौर पर अगर आप ऐसे शॉट लगाते हैं तो वो छह रन के लिए जाते हैं. शॉट अच्छा था लेकिन गति में बदलाव महत्वपूर्ण रहा.’
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शमी- कुलदीप बाहर, हर्षित- नीतीश को मौका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज : भारतीय टीम का ऐलान, यश दयाल- रमनदीप और विजयकुमार पहली बार टीम में
सैंटनर ने कहा कि 301 रन की बड़ी बढ़त के बावजूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को टेस्ट में बचे हुए तीन दिन में भी काम करना है. बकौल सैंटनर, ‘मुझे लगता है कि भारत शायद अधिक आक्रामक होकर खेलेगा और हमें बैकफुट पर लाने की कोशिश करेगा. बल्ले से अब भी काम करना है. निश्चित रूप से अब हम जितने अधिक रन बनायेंगे, गेंद से हमारा काम थोड़ा आसान हो जाएगा.’ सैंटनर ने कहा कि भारत के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की तरह गति में बदलाव करना महत्वपूर्ण था जिन्होंने पहले दिन 59 रन देकर सात विकेट झटके थे. उन्होंने कहा, ‘मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में ऐसा बहुत करता हूं, मैं गति बदलता हूं. हमने शायद थोड़ी धीमी गेंद करने के बारे में बात की थी. पहले गेंद की गति 95 किमी प्रति घंटा थी और फिर उन्होंने इसे धीमा करना शुरू कर दिया और विविधता लानी शुरू कर दी, जिससे बल्लेबाज असमंजस में पड़ गए.’
Tags: India vs new zealand, Mitchell Santner, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 24:01 IST
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.