वैभव सूर्यवंशी से लेकर रसिख डार तक… वो अनकैप्ड खिलाड़ी, जो आईपीएल 2025 ऑक्शन में रातोंरात बने करोड़पति

वैभव सूर्यवंशी से लेकर रसिख डार तक... वो अनकैप्ड खिलाड़ी, जो आईपीएल 2025 ऑक्शन में रातोंरात बने करोड़पति

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का दो दिवसीय आयोजन सउदी अरब के जेद्दा शहर में हुआ. जहां कई खिलाड़ी मालामाल हो गए. नीलामी के लिए 330 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल थे जिनमें से काफी खिलाड़ी रातोंरात करोड़पति बन गए. फ्रेंचाइजी ने उनपर पैसों की बारिश कर दी. बिहार के समस्ती पुर के रहने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पहली बार आईपीएल ऑक्शन में आए और करोड़पति बन गए. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख में अपने साथ जोड़ा. रसिख डार भी पैसों की बारिश हुई जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 करोड़ में खरीदा.

बल्लेबाज नमन धीर का बेस प्राइस 30 लाख था. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 5.25 करोड़ में खरीदा जबकि गुरजपनीत सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2.2 करोड़ की बोली लगाकर लिया. दिल्ली के प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ में खरीदा. प्रियांश उभरते हुए विस्फोटक ओपनर हैं. अंगकृश रघुवंशी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ में लिया वहीं ऑलराउंडर अब्दुल समद 4.20 करोड़ में लखनउ सुपर जॉयंट्स के हुए.

नेहल वढेरा को मिले 4.20 करोड़
पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आशुतोष शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 3.80 करोड़ में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस 30 लाख था. ऑलराउंडर नेहल वढेरा को 4.20 करोड़ मिले. वढ़ेरा को पंजाब किंग्स ने खरीदा. अभिनव मनोहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.2 करोड़ में अपने साथ रखा जिनका बेस प्राइस 30 लाख था. हरप्रीत बरार 1.50 करोड़ में पंजाब टीम में गए वहीं महिपाल लोमरोर को 1.70 करोड़ गुजरात टाइटंस ने दिया. आकाश मढ़वाल को 1.20 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

एक पारी में 10 विकेट लेने वाले कंबोज को सीएसके ने खरीदा
तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक को पंजाब किंग्स ने 1.80 करोड़ में लिया वहीं वैभव अरोड़ा 1.80 करोड़ में कोलकाता की टीम में गए. सिमरजीत सिंह 1.5 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद के हुए वहीं यश ठाकुर 1.60 करोडं में पंजाब के पाले में आए. सुयश शर्मा 2.60 करोड़ में आरसीबी की टीम में गए वहीं हाल में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पेसर अंशुल कंबोज को 3.40 करोड़ में सीएसके ने खरीदा. अरशद खान 1.3 करोड़ में गुजरात टाइटंस के हुए. गुरनुर बरार को 1.30 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा.

FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 23:38 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×