10 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, 5 बॉल में जीता टी20 विश्व कप क्वालीफायर, 5 बल्लेबाज नहीं खेल पाए खाता

magolia vs singapore t20 2024 09 31aa91e155f4261a24ad271b052df6a8/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 मेंस एशिया क्वालीफायर में 5 सितंबर को खेला गया मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. मंगोलिया की टीम सिंगापुर के खिलाफ महज 10 रन पर ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम ने 5 बॉल में मुकाबला खत्म कर जीत हासिल की. यह लक्ष्य हासिल करना भले ही सिंगापुर के लिए आसान रहा लेकिन उसने भी 1 विकेट गंवाया.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम की लिस्ट में मंगोलिया का नाम शामिल हो गया है. आईसीसी टी20 मेंस एशिया क्वालीफायर के दौरान 5 सितंबर को खेले गए मैच में सिंगापुर के खिलाफ पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 10 रन ही बना पाई. सिंगापुर के हर्ष भारद्वाज की घातक गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम बेदम नजर आई. मंगोलिया की आधी से ज्यादा टीम को इस गेंदबाज ने अकेले निपटा दिया. 4 ओवर में महज 3 रन देकर हर्ष ने 6 विकेट हासिल किए. 10 ओवर में मंगोलिया की पूरी टीम 10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

5 गेंद में सिंगापुर ने जीता मैच
मंगोलिया से मिले 11 रन के लक्ष्य का पीछा सिंगापुर ने सिर्फ 5 बॉल में कर लिया. पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान मनप्रीत पहली बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे बिना कोई रन बनाए वो वापस लौट गए. इसके बाद विलियम सिम्पसन और राहुल शर्मा ने मैच खत्म किया.

FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 12:23 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×