123 साल में पहली बार हुआ ऐसा…पाकिस्तान ने फॉलोऑन खेलने के बाद 2 दिन में तोड़े 2 बड़े रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका जीतकर भी हारा

123 साल में पहली बार हुआ ऐसा...पाकिस्तान ने फॉलोऑन खेलने के बाद 2 दिन में तोड़े 2 बड़े रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका जीतकर भी हारा


Screenshot 2025 01 07 085144 2025 01 894c0d80a9964aec435ad889e5e7f8f8/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. पहला मुकाबला हारने के बाद दूसरे मैच में भी टीम मेजबान के सामने पस्त हो गई. केपटाउन में खेले गए मुकाबले में भले ही पाकिस्तान की टीम को 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन फॉलोऑन खेलने के बाद जैसी वापसी पाकिस्तान ने की उसने हर तरफ वाहवाही लूटी. दूसरी पारी में 400 से ज्यादा रन बनाकर टीम ने 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए इतिहास रच दिया. मेजबान टीम के 615 रन के जवाब में पहली पारी में महज 194 रन पर सिमटन के बाद पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा. कप्तान शान मसूद और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद टीम ने 478 रन का स्कोर खड़ा कर साउथ अफ्रीका में नया कीर्तिमान बनाया.

123 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
रयान रिक्लेटन के 259 रन, कप्तान तेंबा बावुमा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेने की सेंचुरी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 615 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद पाकिस्तान को 194 रन पर ढेर कर टीम ने 421 रन की बड़ी बढ़त ली और मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया. दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बेहतर प्रदर्शन किया. शान मसूद और बाबर आजम ने 205 रन की साझेदारी की जो किसी भी ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी है. शान ने 145 रन बनाए जबकि बाबर 81 रन पर आउट हुए.

चौथे दिन पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी की बढ़त को पार करते हुए दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए मजबूर कर दिया. पाकिस्तान की पारी 478 रन पर खत्म हुई और मेजबान टीम को फिर से बल्लेबाजी करनी पड़ी. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में फॉलोऑन खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने का 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 1902 में कंगारू टीम ने 7 विकेट पर 372 रन बनाया था. शान की अगुवाई वाली टीम क्रिकेट इतिहास में पहली टीम बन गई जिसने साउथ अफ्रीका में फॉलोऑन के दौरान 400 रन बनाए.

FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 08:53 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply