1947 से अब तक कितनी बार ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया? कितनी टेस्ट सीरीज खेली, कितने में जीत मिली, जानिए इतिहास

1947 से अब तक कितनी बार ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया? कितनी टेस्ट सीरीज खेली, कितने में जीत मिली, जानिए इतिहास

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी Border Gavaskar trophy) की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. इस बार भी दिलचस्प सीरीज होने वाली है. भारतीय टीम 1947 से आस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है और दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. आज हम 1947 से लेकर अब तक भारत ने जितनी बार भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा टेस्ट मैच के लिए उनके बारे में जानेंगे.

1 . 1947- 48: आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 4 -0 से जीती थी. भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद आस्ट्रेलिया का दौरा किया . उस आस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन ( 178.75 की औसत से 715 रन ) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट ) थे. भारत के लिये विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाये.

2 . 1967-68 : आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 4- 0 से जीती. एम एल जयसिम्हा के 101 रन की मदद से भारतीय टीम ब्रिसबेन में 394 रन के लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी लेकिन 35 रन से हार गई. मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन औसत रहा. आफ स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने 25 विकेट चटकाये.

3 . 1977-78: आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 3 -2 से जीती.भारत ने मेलबर्न और सिडनी में तीसरा और चौथा टेस्ट जीता . एडीलेड में 493 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहिंदर अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर और सैयद किरमानी ने शतक जमाया लेकिन टीम 47 रन से हार गई . स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 31 विकेट लिये.

4. 1980-81 : तीन मैचों की सीरीज 1 -1 से ड्रॉ. कपिल देव के पांच विकेट और विश्वनाथ के शतक से भारत ने आस्ट्रेलिया को मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज ड्रॉ कराई . आस्ट्रेलियाई टीम 83 रन पर आउट हो गई थी.

5. 1985-86 : तीन मैचों की सीरीज 0 -0 से ड्रॉ. इस सीरीज में सुनील गावस्कर (352 रन ) ने सर्वाधिक रन बनाये . भारत का न्यूनतम स्कोर 445 रन था . ग्रेग चैपल, रॉड मार्श , डेनिस लिली और जैफ थॉमसन के संन्यास के बाद आस्ट्रेलियाई टीम कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी.

6 . 1991 -92: आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 4 -0 से जीती. युवा सचिन तेंदुलकर ने पर्थ में शतक लगाया लेकिन एलेन बॉर्डर की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज आसानी से जीती . पहली बार दुनिया ने महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की गेंदबाजी की झलक देखी .

7 . 1999 -2000 : आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 3 -0 से जीती. भारतीय टीम छह पारियों में 300 के पार भी नहीं जा सकी . ग्लेन मैकग्रा ने 18 विकेट लिये थे.

8 . 2003 -04 : चार मैचों की सीरीज 1 -1 से ड्रॉ. भारत ने एडीलेड में दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर 1- 0 की बढ़त बनाई . अजित अगरकर और राहुल द्रविड़ का शानदार प्रदर्शन . आस्ट्रेलिया ने एमसीजी पर दूसरा टेस्ट नौ विकेट से जीतकर बराबरी की.

9 . 2007- 08 : आस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 2 -1 से जीती. सिडनी टेस्ट में स्टीव बकनर की अंपायरिंग त्रुटियों और हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच ‘मंकीगेट’ विवाद के बाद भारत ने जज्बात से भरे पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज की .

10 . 2011-12: आस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 4 -0 से जीती. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी थे . आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिये आतंक का पर्याय रहे द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की यह आखिरी सीरीज थी .

11. 2014 -15: आस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 2- 0 से जीती . धोनी ने मेलबर्न में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी. विराट कोहली सिडनी में कप्तान बने और बतौर कप्तान पहली ही पारी में 147 रन बनाये .

12. 2018 -19: भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. कोहली और कोच रवि शास्त्री के साथ भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी . भारत ने एडीलेड और मेलबर्न में टेस्ट जीते . चेतेश्वर पुजारा ने 521 रन बनाये जबकि जसप्रीत बुमराह ने 21 विकेट लिये .

13. 2020 -21 : भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. खिलाड़ियों की चोटों से परेशान भारतीय टीम एडीलेड में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई . इसके बाद मेलबर्न और ब्रिसबेन में टीम को नया नायक ऋषभ पंत के रूप में मिला जबकि पुजारा और रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार प्रदर्शन किया. अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये कोहली के भारत लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे ने शानदार कप्तानी करते हुए जीत दिलाई.

Tags: India vs Australia

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×