Explained: राहुल द्रविड़ के बेटे समित इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल, फिर भी नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड कप, जानें क्या है माजरा

Samit Dravid 1 2024 09 fe848a065c87e5a4a7ddd265d27e5d84/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ इस महीने (सितंबर-अक्टूबर) अंडर-19 क्रिकेट टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में जलवा बिखेरेंगे. समित की हाल में इंडिया अंडर 19 टीम में पहली बार शामिल किया गया है. साल की शुरुआत में उन्होंने कर्नाटक की ओर से कूच बिहार ट्रॉफी में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया था. इसी शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला है. हालांकि इसके बावजूद उनके आगामी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने की संभावना बेहद कम है.

समित द्रविड़ (Samit Dravid) वर्तमान में महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन कर्नाटक में हो रहा है. जहां समित मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए सात पारियों में 82 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 114 का रहा है. हालांकि इस दौरान उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला. समित मध्यम गति से तेज गेंदबाजी भी करते हैं. घरेलू चार दिवसीय कूच बिहार ट्रॉफी में समित ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए 8 मैचों में 362 रन बनाने के साथ साथ 16 विकेट चटकाए थे.

अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन 2026 में होगा
इंडिया अंडर 19 टीम में चयन के बावजूद समित द्रविड़ का दो साल बाद आयोजित होने वाले अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (U19 Cricket World Cup 2026) में खेलना मुश्किल है. राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे का जन्म 10 नवंबर 2005 को हुआ था. वह दो महीने बाद अपना 19वां जन्मदिन मनाएंगे. इसका मतलब यह है कि जब बीसीसीआई के सेलेक्टर्स 2026 में वर्ल्ड कप के लिए अंडर-19 टीम का चयन करेगी तब उनकी उम्र लगभग 21 वर्ष हो जाएगी. इसी वजह से उनका अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना टूट जाएगा. समित द्रविड़ के पिता राहुल द्रविड़ भी अंडर 19 वर्ल्ड कप नहीं खेले.

21 सितंबर को एक्शन में दिखाई देंगे समित द्रविड़
समित द्रविड़ इंडिया अंडर 19 टीम के लिए 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. इसका आयोजन 21, 23 और 26 सितंबर को होगा. यह सीरीज पुड्डुचेरी में खेली जाएगी. भारतीय टीम की कप्तानी उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान करेंगे. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम दो चार दिवसीय मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी. दूसरा मैच 7 सितंबर से खेला जाएगा.

FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 20:47 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×