‘Great Booty…’ जसप्रीत बुमराह पर वाइफ का अजीबोगरीब पोस्ट वायरल, संजना ने ये क्या कह दिया? पढ़े पूरी लाइन

'Great Booty...' जसप्रीत बुमराह पर वाइफ का अजीबोगरीब पोस्ट वायरल, संजना ने ये क्या कह दिया? पढ़े पूरी लाइन

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए. बुमराह की तारीफ दुनियाभर में हुई. इस बीच उनकी वाइफ भी पीछे नहीं रही. उन्होंने बुमराह को लेकर एक इंस्टा स्टोरी लगाई जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. यह थोड़ा अजीबोगरीब था.

संजना ने बुमराह की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “शानदार गेंदबाज.. ग्रेटर बूटी.” संजना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. फैंस को यह बेहद ही अजीब लगा. बता दें कि स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) से डेट करने के बाद 2021 में शादी रचाने वाले बुमराह बॉलिंग के दौरान जितने अग्रेसिव दिखते हैं वास्‍तविक जीवन में उतने ही शांत हैं.

बुमराह ने लिए 4 विकेट
पहले दिन के खेल में बुमराह ने बल्लेबाज नाथन मैक्सविनी को एलबीडब्लयू कर आउट किया. वह 10 रन ही बना सके. इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 6.4 ओवर में पवेलियन भेजा. ख्वाजा का कैच कोहली ने लिया. इसके बाद बुमराह ने स्मिथ को जो 6.5वें ओवर में अपना विकेट दे बैठे. वह 0 पर एलबीडब्लयू हुए. इसके बाद पैट कमिंस ने भी फ्लॉप प्रदर्शन किया. 24.2 ओवर में वह भी आउट हो गए. कमिंस 3 रन बनाकर आउट हुए.

FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 23:04 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *