IND vs AUS: चौथा टेस्ट हराने में विराट-रोहित का हाथ? गावस्कर ने लताड़ा, कहा- सीनियर्स को…

IND vs AUS: चौथा टेस्ट हराने में विराट-रोहित का हाथ? गावस्कर ने लताड़ा, कहा- सीनियर्स को...


virat rohit 2024 12 67c091b778ace8b548140d5f421caf50/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार (30 दिसंबर) को टीम को निराश करने के लिए सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में हार के लिए भारतीय शीर्ष क्रम को जिम्मेदार ठहराया. चौथे टेस्ट के अंतिम दिन भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य था लेकिन यशस्वी जायसवाल (84) को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाया. भारत को इस मैच में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया.

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, ‘‘यह सब चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है. जो योगदान चाहिए था वह नहीं आया है. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज योगदान नहीं दे रहे हैं तो फिर तो निचले क्रम को दोष क्यों दें. सीनियर खिलाड़ियों ने वह योगदान नहीं दिया जो उन्हें देना चाहिए था, उन्हें बस आज अच्छी बल्लेबाजी करनी थी. यही कारण है कि भारत इस स्थिति में पहुंचा.”

‘विराट 3-4 साल तक और खेलेगा, लेकिन रोहित को अब…’ शर्मनाक हार के बाद शास्त्री ने कह दी मन की बात

गावस्कर ने जायसवाल की जोरदार पारी की सराहना की. वहीं वह एक बार फिर ऋषभ पंत के शॉट चयन से निराश नजर आए. भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 33 रन था तब जायसवाल और पंत ने स्थिति संभाली और लंच के बाद के सत्र में भारत को 121 रन तक पहुंचाया. इसके बाद पंत ने हवा में शॉट खेल कर अपना विकेट गंवाया जिससे भारतीय टीम लड़खड़ा गई.

गावस्कर ने कहा, ‘‘ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने लंच के बाद के सेशन में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे निश्चित तौर पर लग रहा था कि भारत इस मैच को ड्रॉ कर सकता है क्योंकि यह बिना विकेट खोए एक और घंटे तक बल्लेबाजी करने की बात थी. आप जानते हैं कि क्रिकेट में इस शॉट को सिक्सर कहा जाता है जो किसी ड्रग की लत की तरह है. एक बार जब आप कुछ छक्के मार देते हैं, तो आप सोचते हैं कि वास्तव में यह सही तरीका है. जब आप गेंद को स्टैंड में पहुंचाते हैं तो एक बल्लेबाज के लिए इससे बेहतर कोई एहसास नहीं है. सिक्सर एक अलग तरह का एहसास है और यह एक ड्रग है जो आपके सिस्टम में चला जाता है.’’

Tags: India vs Australia, Sunil gavaskar

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply