IND vs AUS 4th Test: ये मेलबर्न है! यहां मौका मिला तब भी भारत को फॉलोऑन नहीं देगा ऑस्ट्रेलिया, पर क्यों…

IND vs AUS 4th Test: ये मेलबर्न है! यहां मौका मिला तब भी भारत को फॉलोऑन नहीं देगा ऑस्ट्रेलिया, पर क्यों...


Ravindra Jadeja Nathan Lyon AP C 2024 12 d46d0594eb52c0b424611d62a2fee0cb/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 दिन में दूसरी बार उसी स्थिति में पहुंच गई है, जहां उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. भारतीय टीम ब्रिस्बेन टेस्ट में चौथे दिन जब बैटिंग कर रही थी तो हर किसी की जुबां पर था क्या वह फॉलोऑन बचा पाएगी. अब मेलबर्न टेस्ट में भी टीम ऐसे ही सवाल से दो-चार है. लेकिन क्या ऑस्ट्रेलिया भारत को फॉलोऑन देगा. भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ऐसा नहीं करेगा. वे इसकी वजह भी बताते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. भारतीय टीम ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 164 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद हैं. नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्म्द को भी अभी क्रीज पर आना है. टीम इंडिया को फॉलोऑन टालने के लिए अभी 111 रन और बनाने होंगे.

IND vs AUS: रोहित शर्मा दे रहे करियर का सबसे मुश्किल इम्तिहान, साथी नहीं दे रहे साथ और कीमत चुका रही टीम इंडिया

IND vs AUS 4th Test Day 2 Highlights: भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडराया… पंत- जडेजा की जोड़ी पर दारोमदार

भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन जब खेल खत्म हुआ तो सबसे ज्यादा चर्चा अगले दिन की संभावनाओं को लेकर थी. तीसरे दिन भारत कितने रन और बना पाएगा, क्या वह फॉलोऑन बचा पाएगा और अगर हां तो किस बैटर से सबसे ज्यादा उम्मीद है. स्टार स्पोर्ट्स पर ऐसी ही चर्चा में सुनील गावस्कर ने हर सवाल के जवाब दिए. गावस्कर ने पहले तो यह कहा कि भारत को उम्मीद करनी चाहिए कि वह फॉलोऑन टालने के लिए जरूरी 275 रन बना लेगा. रवींद्र जडेजा ने जिस अंदाज में पिछले टेस्ट में बैटिंग की थी, अगर उन्होंने वैसा ही खेल दिखाया तो भारत को फॉलोऑन टालने में परेशानी नहीं होनी चाहिए.

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का यह भी मानना है कि अगर भारत फॉलोऑन नहीं बचा पाता तब भी ऑस्ट्रेलिया खुद ही पहले बैटिंग करना चाहेगा. उन्होंने कहा, ‘मेलबर्न टेस्ट में अभी काफी वक्त बचा है. ऑस्ट्रेलिया मैच के तीसरे दिन भारत को फॉलोऑन देना पसंद नहीं करेगा. इसकी बजाय वह खुद बैटिंग करना चाहेगा और भारत को बड़ा लक्ष्य देना चाहेगा. वह चाहेगा कि भारत चौथी पारी में बैटिंग करे.’

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Sunil gavaskar, Team india

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply