WTC Schedule: इस बार अपने आधे मैच विदेश में खेलेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया नहीं, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड बनेंगे खतरा

WTC Schedule: इस बार अपने आधे मैच विदेश में खेलेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया नहीं, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड बनेंगे खतरा


schedule of WTC 2025 27 2025 01 6a52af30390201f7335294f91c2d2bff/ सड़क समाचार

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया से सिडनी टेस्ट हारने के साथ ही भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 की उम्मीद खत्म हो गई. भारत के पास लगातार तीसरा फाइनल खेलने का मौका था, जो बेहद करीब आकर दूर हो गया. अब भारतीय टीम को 2027 में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल पर फोकस करना होगा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत इसी साल जून से होगी. भारत इस चैंपियनशिप के तहत पहली सीरीज इंग्लैंड से खेलेगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच इस साल जून-जुलाई में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पांच मैचों की यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच 20 जून से पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड से लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दो घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 2025 में ही भारत का दौरा करेंगी. दोनों टीमों के साथ भारत दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

WTC 2025-27 में भारत का शेड्यूल
वर्षविरुद्ध मेजबान मैच
जून-अगस्त 2025इंग्लैंडइंग्लैंड5
अक्टूबर 2025वेस्टइंडीजभारत2
नवंबर 2025साउथ अफ्रीकाभारत2
अगस्त 2026श्रीलंकाश्रीलंका2
अक्टूबर 2026न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड2
जन-फर. 2027ऑस्ट्रेलियाभारत5

9 मुकाबले घर में, 9 बाहर…
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत 6 सीरीज खेलेगा. इनमें कुल 18 मैच होंगे. भारतीय टीम को इनमें से 9 मैच घर में और 9 बाहर खेलने होंगे. भारत इन 18 मैचों में से 10 मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2026-27 में भारत का दौरा करेगी.

आधे मैच जीतने से नहीं मिलेगी फाइनल में जगह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को तकरीबन 60 फीसदी मैच जीतने होंगे. भारत ने 2023-25 के साइकल में अपने आधे मैच जीते, लेकिन वह पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर ही रह गया. भारत ने डबल्यूटीसी के मौजूदा साइकल में 19 मैच खेले, जिनमें से उसने 9 मैच जीते. आठ मैचों में उसे हार मिली, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे.

Tags: Indian Cricket Team, Team india, WTC Final

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×