19 नवंबर… ऑस्ट्रेलिया ने दिया ऐसा दर्द, भुलाए नहीं भूलता, 2 दिन बाद फिर होना है मुकाबला

19 नवंबर... ऑस्ट्रेलिया ने दिया ऐसा दर्द, भुलाए नहीं भूलता, 2 दिन बाद फिर होना है मुकाबला

नई दिल्ली. 19 नवंबर आते ही भारतीय क्रिकेटफैंस को वह दर्द ताजा हो गया है, जो ऑस्ट्रेलिया ने एक साल पहले दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने एक साल पहले आज ही के दिन भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोक दिया था. 19 नवंबर 2023 को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकराई थीं. भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा था. उसने कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया को ही हराया था. इसी कारण भारतीय फैंस को वर्ल्ड चैंपियन बनने का भरोसा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत को घर में हराकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन बना था.

साल 2023 में भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक अपना हर मुकाबला जीता. उसने अपने इस सफर में ऑस्ट्रेलिया को भी हराया. लेकिन जब 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला हुआ तो सूरत बदल गई. इस बार ऑस्ट्रेलिया ने एक लाख भारतीय दर्शकों के बीच जबरदस्त खेल दिखाया और भारत को हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

369 के जवाब में 186 पर 6 विकेट गंवा चुकी थी टीम, फिर उतरे डेब्यूटेंट सुंदर और शार्दुल, दिलाई ऐतिहासिक जीत

और विकेटों की लाइन लग गई… 
भारत ने फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत की. हालांकि, शुभमन गिल (4) जल्दी आउट हो गए. लेकिन रोहित शर्मा (47) और विराट कोहली (54) ने टीम को संभाल लिया. भारत के इन दोनों स्टार्स को अच्छी बैटिंग करते देख भरोसा हो गया कि एक बार फिर बड़ा स्कोर आने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. इन दोनों के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई. केएल राहुल ने 107 गेंद में 66 रन की पारी खेल भारत को 240 के स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन बैटिंग विकेट पर यह स्कोर कहीं से भी मजबूत नहीं कहा जा सकता था. ऑस्ट्रेलिया ने महज 43 ओवर में लक्ष्य हासिल कर साबित भी किया कि भारत ने बैटिंग में जो गलती की थी, उसकी भरपाई बॉलिंग से संभव नहीं थी.

ट्रैविस हेड का यादगार शतक
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड ने 137 रन की पारी खेल बताया कि इस पिच पर कैसे बैटिंग करनी थी. उन्होंने 120 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्हें मार्नस लैबुशेन (58) का भी अच्छा साथ मिला. इन दोनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. विराट कोहली को टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

बदला लेने का मौका तो है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है. वैसे तो वनडे वर्ल्ड कप और टेस्ट सीरीज को आपस में नहीं जोड़ा जा सकता है, फिर भी भारत के पास एक ऐसा मौका है, जिससे वह कंगारुओं से बदला ले सकता है. अगर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 3-1 या 4-1 से जीत ले तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में ही भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल जीता था. इसलिए बदला लेने का मौका तो है.

Tags: India vs Australia, Indian Cricket Team, On This Day, Team india, World cup 2023

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply