PAK vs SA: बाबर आजम ने खेली 81 रन की पारी, कप्तान ने ठोका शतक, जगी जीत की उम्मीद

PAK vs SA: बाबर आजम ने खेली 81 रन की पारी, कप्तान ने ठोका शतक, जगी जीत की उम्मीद


babar azam 2025 01 81f0f14285e12a679e69b5344cda2d17/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाक कप्तान शान मसूद के नाबाद शतक और बाबर आजम के साथ उनकी बड़ी साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां फॉलोऑन के बाद ठोस शुरुआत करके एक विकेट पर 213 रन बनाए.

मसूद तीसरे दिन तक 166 गेंदों पर 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने और बाबर आजम (124 गेंद पर 81 रन) ने पारी का आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े. तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ पहले बाबर को आउट किया. बाबर आजम 81 रन की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए खुर्रम शहजाद आए हैं. जो अब भी क्रीज पर मौजूद हैं.

पाकिस्तान को हालांकि पारी की हार से बचने के लिए अब भी 208 रन की जरूरत है क्योंकि टीम दक्षिण अफ्रीका के 615 रन के जवाब में पहली पारी में 194 रन पर आउट हो गई थी. पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर आजम (58) और मोहम्मद रिजवान (46) को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाया जिसके कारण टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा. पाकिस्तान को यहां से अगर मैच जीतना है तो अधिक से अधिक रन बनाना होगा.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने तीन जबकि केशव महाराज और क्वेना मफाका ने दो दो विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच जीत कर जून में लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुका है जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा. पाकिस्तान पहले ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुका था.

FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 23:31 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply