Last Updated:
Ira Jadhav’s record 346 runs Mumbai win by 544 runs: 14 साल की इरा जाधव की 157 बॉल पर खेली 346 रन की नाबाद पारी के दम पर मुंबई ने महिला अंडर-19 वन डे ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 544 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज…और पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को दुनियाभर में अपने विस्फोटक बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए बड़े बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने में रोहित शर्मा नंबर एक हैं तो सबसे तेज टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. इस वक्त एक 14 साल की बच्ची वनडे में अपनी तूफानी पारी की वजह से चर्चा में है. इरा जाधव ने 157 गेंदों पर नाबाद 346 रन की पारी खेल मुंबई को महिला अंडर-19 वन डे ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 544 रनों की रिकॉर्ड जीत दिलाई. जाधव ने 42 चौके, 16 छक्के लगाए और 220.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 3 विकेट पर 563 तक पहुंचाया.
जाधव ने मेघालय की गेंदबाजी को किया बर्बाद
इरा जाधव की ओपनिंग साझेदारी अलीना मुल्ला के साथ महज 39 रन की रही लेकिन इसके बाद कप्तान हर्ले गाला के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 274 रन की साझेदारी कर डाली. जब कप्तान 79 गेंदों पर 116 रन बनाकर आउट हो गई तो मुंबई का स्कोर 32 ओवर से पहले ही 313 रन हो चुका था. इस साझेदारी में जाधव 71 गेंदों पर 149 रन बना डाले.
runs
balls
sixes
foursWatch snippets of Mumbai batter Ira Jadhav’s record-breaking knock vs Meghalaya in Women’s Under 19 One Day Trophy at Alur Cricket Stadium in Bangalore @IDFCFIRSTBank | @MumbaiCricAssoc
Scorecard ▶️https://t.co/SaSzQW7IuT pic.twitter.com/tWgjhuB44X
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 12, 2025
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.