OPINION : रणजी खेलने के लिए सितारे जमीन पर,रोहित-गिल-राहुल सबने घरेलू मैच खेलने की शुरु की तैयारी

OPINION : रणजी खेलने के लिए सितारे जमीन पर,रोहित-गिल-राहुल सबने घरेलू मैच खेलने की शुरु की तैयारी


ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==/ सड़क समाचार

Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और तभी बोर्ड की तरफ से निर्देश दे दिया गया था कि सभी को घरेलू क्रिकेट में खेलना पड़ेगा जसका असर देखने को मिल रहा है . रोहित-गिल समेत ज्यादातर बल्लेबाज 23 जनवरी से…और पढ़ें

नई दिल्ली.  दुनिया या तो डर से चलती है या लिहाज से ठीक उसी तरह से भारतीय क्रिकेट भी चल रही है. सीनियर खिलाड़ियों का लिहाज होता रहा और जूनियर खिलाड़ी डर के साए में रहे पर अब ऐसा नहीं है . पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप बल्लेबाजी शो ने  बोर्ड को मजबूर कर दिया कि लिहाज को किनारे ऱख कर डर का डंडा चलाया जाए. डंडा उठा तो सब लाइन पर आईते नजर आए. जो सालों साल से घरेलू क्रिकेट को हीन भाव से देखते थे वो खुद अपनी रजामंदी अपने राज्य की टीम को भेज रहे है.

रोहित शर्मा के मुंबई कैंप को ज्वाइन करने की खबर के बीच में एक बड़ी खबर आई कि गिल अब अपना गेम सुधारने के लिए  पंजाब के लिए खेलेगें . संकेत बिल्कुल साफ है इस बार बोर्ड खिलाड़ियों को खेल से उपर जाने देने के मूड में नहीं है  इसीलिए एक एक करके उन खिलाड़ियों की रजामंदी घरेलू क्रिकेट के लिए आ रही है जो सालों से गुमशुदा थे.

गेम सुधारने के लिए गिल की पंजाब को हां 

शुभमन गिल 23 जनवरी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के ख़‍िलाफ़ होने वाले छठे दौर के रणजी ट्रॉफ़ी मैच में पंजाब के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है. पंजाब की टीम में गिल की संभावित वापसी से उन्हें वसीम जाफ़र के साथ काम करने का मौक़ा मिलेगा, जो रणजी इतिहास में सबसे ज्‍़यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और अब पंजाब के कोच हैं. यह ऐसे समय में हुआ है जब एशिया के बाहर जून 2021 से उन्‍होंने 18 पारियों में मात्र 17.64 की ख़राब औसत से रन बनाए हैं और उन पर सभी की नज़रें हैं, ख़ासकर तब जब भारत गर्मियों में पांच टेस्ट के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाला है. उनकी वापसी होगी लेकिन टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह शामिल नहीं होंगे, जिन्हें 22 जनवरी से कोलकाता में इंग्लैंड के ख़ि‍लाफ़ शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज़ के लिए भारत की T20 टीम में चुना गया है.गिल ने पंजाब के लिए पिछली बार रणजी ट्रॉफ़ी 2022 में हिस्सा लिया था, जब उन्होंने अलूर में मध्य प्रदेश के ख़‍िलाफ़ क्वार्टर फ़ाइनल खेला था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल रहे थे फ्लॉप 

देश के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स में शुमार किए जा रहे शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे ने कई बार आइना दिखा दिया. गिल उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने पांच पारियों में 31 रन बनाए। इस दौरान वह उंगली की चोट से भी घिरे और पर्थ में हुए सीरीज़ के पहले मैच में नहीं खेले। उन्होंने सीरीज़ में 18.60 की औसत से रन बनाए। उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की एकादश में भी नहीं चुना गया. 23 जनवरी से रणजी राउंड अप कई बल्लेबाजों के लिए अग्निपरीक्षा हैं क्योंकि यहां रन नहीं बना तो आगे कई सीजन घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ सकता है .

homecricket

घरेलू क्रिकेट में जमीन पर उतरने को तैयार सितारे, रोहित-गिल खेलेंगे रणजी मैच

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Optimized by Optimole
×